Edited By Vatika,Updated: 29 Apr, 2022 01:55 PM

पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है।
पटियालाः पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पटियाला में शिव सेना के नेताओं का विरोध करने पहुंचे निहंग सिखों ने एक थाने के एस.एच.ओ. पर हमला कर दिया। घायल अवस्था में एस.एच.ओ. को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहीं पटियाला की डी.सी. साक्षी साहनी ने बयान जारी करके कहा कि कुछ वैब चैनलों की चरफ से एस.एच.ओ. का हाथ काटे जाने की खबर चलाई जा रही है, जो गलत है। ऐसी अफवाओं को फैलाने से गुरेज करें।
बता दें कि शिव सेना बाल ठाकरे के हरीश सिंगला की तरफ से आज खालिस्तानी विरोधी मार्च निकाले जाने का ऐलान किया गया था। जिसका सिख संगठनों की तरफ से विरोध किया गया। इसको लेकर शहर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। एस.पी. सिटी हरपाल सिंह, डी. एस.पी. सिटी-1अशोक कुमार और सिटी -2 मोहित अग्रवाल और डी.एस.पी नाभा राजेश छिब्बर के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।