मैसेज भेजना #MeToo में नही आता: आशा कुमारी

Edited By Vatika,Updated: 26 Oct, 2018 04:16 PM

asha kumari says text messages can t be considered as sexual harassment

पंजाब कांग्रेस की प्रभारी व आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव आशा कुमारी ने महिला आर्इ.ए.एस. अधिकारी द्वारा लगाए गए आरोपों में कैबेनीट मंत्री चरनजीत चन्नी का बचाव करने का प्रयास किया है।

चंडीगढ़ (भुल्लर): पंजाब कांग्रेस की प्रभारी व आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव आशा कुमारी ने महिला आर्इ.ए.एस. अधिकारी द्वारा लगाए गए आरोपों में कैबेनीट मंत्री चरनजीत चन्नी का बचाव करने का प्रयास किया है। 

PunjabKesariआज यहां कांग्रेस प्रदर्शन में भाग लेने आर्इ आशा कुमारी ने मीडिया से कहा कि किसी को मैसेज भेजना मी टू के दायरे में नही आता। उन्होंने कहा कि मेरे टू का मतलब सैक्सुअल हरासमैंट है जबकि मैसेज भेजने को इसके साथ नड़ीं जोड़ा जा सकता।

PunjabKesariआशा कुमारी ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास चन्नी के खिलाफ अभी कोई शिकायत भी नही आई। यदि शिकायत आती है तो जरूर जांच होगी और पार्टी कार्रवार्इ भी करेगी। मुख्यमंत्री द्वारा शिकायत आने की बात कबूल करने के बारे में आशा कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री का मामला अलग है और पार्टी अपनी जगह है। मुख्यमंत्री ने तो  यह भी कहा है कि मामला अधिकारी की तस्सली के मुताबिक खत्म करवा दिया है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!