Edited By Sunita sarangal,Updated: 16 Oct, 2025 06:17 PM

पुलिस ने डाउनटाउन में पुलिसकर्मी और उसके साथियों पर हुए हमले के मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सुजानपुर/पठानकोट(हीरा लाल, साहिल, शारदा): पुलिस ने डाउनटाउन में पुलिसकर्मी और उसके साथियों पर हुए हमले के मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित पवन कुमार के बयानों के आधार पर सुजानपुर पुलिस की ओर से 4 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस संबधी थाना प्रभारी मोहित टाक ने बताया कि इन 5 आरोपियों में से युवराज निवासी सुजानपुर,गणेश उर्फ गुल्लू निवासी पठानकोट, संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि नमन तथा अंकुश की गिरफ्तारी के लिए दबिश की जा रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here