Edited By Vatika,Updated: 17 Nov, 2022 10:19 AM

सिख धार्मिक चिन्ह के टैटू ना बनवाने की अपील की है।
अमृतसर(गुरिंदर सागर): श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिख संगत को सिख धार्मिक चिन्ह के टैटू ना बनवाने की अपील की है।

जत्थेदार द्वारा संगत के नाम पर एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि हमें शरीर पर सिख धार्मिक चिन्ह नहीं बनवाने चाहिए। इसके अलावा ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि पावण गुरबाणी की तुकों और ओंकार आदि धार्मिक चिन्ह के टैटू ना बनवाए जाएं क्योंकि इसके साथ इकनी बेअदबी होती है।