Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Mar, 2023 10:57 PM

जालंधर में ओवरडोज से 23 साल के युवक की मौत हो गई। युवक का शव काली माता मंदिर (सोढल रोड) नजदीक खाली प्लाट से मिला है। मृतक की पहचान पवन कुमार पुत्र सुरिंदर पाल निवासी सुभाष नगर के रूप में हुई है।
जालंधर (वरुण) : जालंधर में ओवरडोज से 23 साल के युवक की मौत हो गई। युवक का शव काली माता मंदिर (सोढल रोड) नजदीक खाली प्लाट से मिला है। मृतक की पहचान पवन कुमार पुत्र सुरिंदर पाल निवासी सुभाष नगर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि पवन नशे करने का आदि था। वीरवार देर शाम वह नशा करने के लिए खाली प्लाट में घुसा और नशे की ओवरडोज लेने के बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के हाथ में नोट की बनी पन्नी भी पकड़ी हुई थी। शव मिलने की सूचना मिलते ही थाना 8 और चौकी फोकल प्वाइंट की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। उधर चौकी फोकल प्वाइंट के इंचार्ज नरेंद्र मोहन का कहना है कि फिलहाल दिल की धड़कन रुकने से मौत होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण पता लग सकेंगे।