माता वैष्णो देवी जा रहा था नवविवाहित couple... एक ही पल में मातम में बदल गई खुशियां

Edited By Kamini,Updated: 03 Sep, 2024 12:34 PM

an accident happened with a newly married couple going to mata vaishne devi

जहां नवविवाहित जोड़ा माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहा था, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला और बीच रास्ते में ही विवाहिता की मौत हो गई।

बटाला : बटाला के ध्यानपुर गांव से एक दुखदायी खबर सामने आई है। जहां नवविवाहित जोड़ा माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहा था, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला और बीच रास्ते में ही विवाहिता की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, नवविवाहित जोड़े की शादी एक महीने पहले हुई थी, फिर दोनों पति-पत्नी माता वैष्णो देवी जी के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में जमीन खिसक गई, जिससे शादीशुदा लड़की के ऊपर पहाड़ गिर गया और उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari

इस बीच जहां परिवार में खुशियां थी वहीं दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभी लड़की के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी, शादी की रस्में भी पूरी नहीं हुई थीं कि घर में ये दर्दनाक हादसा हो गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक की लहर है।

विवाहिता सपना (25) माता-पिता की इकलौती बेटी थी। एक महीने पहले पूरे विधि-विधान और रीति-रिवाज के साथ लड़की की शादी हुई थी। मृतक सपना का पति विदेश से आया था और शादी करके वैष्णो माता के दर्शन करने जा रहा था, रास्ते में ही सपना की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार की सारी खुशियां मातम में बदल गई हैं और परिवार अब इस गम को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

167/4

16.5

Mumbai Indians

Lucknow Super Giants are 167 for 4 with 3.1 overs left

RR 10.12
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!