अमृतसर की मशहूर मार्कीट में लगी भयानक आग, हुआ करोड़ों का नुकसान

Edited By Kalash,Updated: 22 May, 2025 03:02 PM

amritsar famous market fire

आग इतनी भीषण थी कि मौके पर पहुंची पांच दमकल गाड़ियां भी आग पर काबू पाने में असमर्थ नजर आईं।

अमृतसर (रमन, आर. गिल): अमृतसर के भीड़भाड़ वाले आई.डी.एच. मार्कीट में दोपहर अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि मौके पर पहुंची पांच दमकल गाड़ियां भी आग पर काबू पाने में असमर्थ नजर आईं। इस बाज़ार में बहुत संकरी गलियां और ऊंची इमारतें हैं। ऊपर से आ रही तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैल गई और पांच मंजिला इमारत आग की लपटों में घिर गई। आग बगल की इमारत तक भी पहुंच गई थी। कॉस्मैटिक की दुकान होने के कारण, इत्र की बोतलों के फटने से लगातार धमाके सुनाई दे रहे थे, जिससे आस-पास के बाजार में जमा लोगों में दहशत और बढ़ गई।

मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसी आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। बता दें कि देर शाम बस स्टैंड पर स्थित आई.डी.एच. मार्कीट में 2 कॉस्मैटिक की दुकानों को भीषण आग लग गई, जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। नगर निगम व ढाब बस्ती राम सेवा सोसायटी से दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और देर रात तक आग बुझाने का काम करती रहीं, जबकि रात 10 बजे तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था।

नगर निगम के मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया, पार्षद विक्की दत्ता, फायर ब्रिगेड के अधिकारी और संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आस-पास के दुकानदारों के साथ मिलकर दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाने में काफी मशक्कत की। जब आग लगी तो शहर में अंधेरा होने के कारण आग और फैल गई और दमकल कर्मियों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

आग से हुए नुक्सान व आग में कोई फंसा है या नहीं, ये सब बाद ही पता चलेगा : पुलिस अधिकारी

पुलिस अधिकारी बलविंदर सिंह ने बताया कि आग दुकान नंबर-32 में लगी, जिसके मालिक मुनीश जैन हैं। उन्होंने बताया कि आग पांचवीं मंजिल पर लगी और निचली मंजिलों तक फैल गई। संकरी गलियां होने के कारण आग पर काबू पाना काफी मुश्किल है। चूंकि दुकान में सौंदर्य प्रसाधन का सामान था, इसलिए आग तेजी से फैली और इत्र की बोतलों के फटने की आवाज भी सुनी जा सकती हैं। दुकान नंबर 32 तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था, इसलिए दुकान नंबर 33 का शटर तोड़ दिया गया और फायर ब्रिगेड की पाइपें ऊपर तक लाई गईं। कई घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाखों का आर्थिक नुक्सान हुआ है, कुल कितना नुक्सान हुआ है और आग में कोई फंसा है या नहीं, यह आग बुझने के बाद ही पता चल सकेगा।

अभी तक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट गी लग रहा है : मार्कीट के पदाधिकारी

मार्कीट के पदाधिकारी बावा दविंदर सिंह ने बताया कि अभी तक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है, क्योंकि दुकान नंबर 32 का पंखा ओवर हीट हो गया था। चूंकि गर्मी बहुत बढ़ गई है, इसलिए संभव है कि विद्युत उपकरण ज़रूरत से ज़्यादा गर्म हो गया हो। उन्होंने कहा कि जब हमें इसकी जानकारी मिली तो हम 15-20 दुकानदारों ने अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाने की कौशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल गई और उससे पहले, हमने फायर ब्रिगेड और सेवा समिति को बुलाया था, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण उन्हें वहां पहुंचने में 20 से 25 मिनट लग गए, तब तक आग पूरी तरह से बेकाबू हो चुकी थी और आग पर काबू पाने के प्रयास अभी भी जारी हैं। बावा ने बताया कि दमकल कर्मियों ने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए आस-पास की दुकानों पर पानी डाला, ताकि आग आगे न फैले, लेकिन फिर भी आग बगल की इमारत तक पहुंच गई है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और दुकान में कॉस्मैटिक सामान व अन्य इत्र का सामान होने के कारण आग और फैल गई, जिससे लाखों रुपए का नुक्सान हो गया।

क्या कहते हैं मेयर भाटिया

मौके पर मौजूद मेयर भाटिया ने बताया कि जब फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना मिली तो नगर निगम और सोसायटी की गाड़ियां तुरंत पहुंच गईं और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि आई.डी.एच. मार्कीट के बीचों-बीच दुकानें हैं और यह भीड़भाड़ वाला इलाका है, इसलिए सतर्क रहें और रात में भी सावधानी बरतें। पार्षद विक्की दत्ता ने कहा कि वह और उनकी टीम शहर के सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहती है। वे हमेशा शहर के निवासियों के सुख-दुख में शामिल होते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!