इस ट्रेन को किया 6 फरवरी तक रद्द व अनेकों का बदला रूट

Edited By Sunita sarangal,Updated: 04 Feb, 2021 10:52 AM

amritsar darbhanga express canceled till 6 february

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार पंजाब में किसान आंदोलन के मद्देनजर रेलवे ने......

जैतो(रघुनंदन पराशर): उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार पंजाब में किसान आंदोलन के मद्देनजर रेलवे ने 2 ट्रेनों को रद्द, अनेकों का रुट बदला गया है जबकि क‌ई ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें ट्रेन संख्या 05211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल जे.सीओ. 4 फरवरी को और  05212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस विशेष जे.सी.ओ. को 6 फरवरी को रद्द किया गया है। जबकि ट्रेन संख्या 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस जे.सी.ओ. का 4 फरवरी को चंडीगढ़ में अल्पावधि में समाप्त हो जाएगा और 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस जे.सी.ओ. का 6 फरवरी चंडीगढ़ से लघु उद्गम होगा और चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 

जिन ट्रेनों को डायवर्जन किया गया है उनमें ट्रेन संख्या 02903 मुंबई सेंट्रल- अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल जे.सी.ओ., 02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस स्पेशल जे.सी.ओ., 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल जे.सी.ओ., 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल जे.सी.ओ., 04673/04649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल जे.सी.ओ., 04650/04674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल जे.सी.ओ., को अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते चलाने के लिए डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, ट्रेन संख्या 08309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल जे.सी.ओ. को जालंधर-पठानकोट कैंट के रास्ते चलाया जाएगा। 08310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल जे.सी.ओ. को पठानकोट कैंट-जालंधर के रास्ते चलाने के लिए डायवर्ट किया जाएगा।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!