Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 May, 2025 07:32 PM

अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब मामले में एक के बाद एक मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब इस मामले में प्रशासन ने 27 लोगों की मौत होने की पुष्टि कर दी है।
अमृतसर : अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब मामले में एक के बाद एक मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब इस मामले में प्रशासन ने 27 लोगों की मौत होने की पुष्टि कर दी है। बता दें कि हाल ही में मजीठा के कुछ गांवों में जहरीली शराब पीने से लोगों की एकाएक तबीयत खराब होने लगी तथा जब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तो उनमें से कईयों ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद प्रशासन द्वारा इसकी जांच लगातार जारी है।
वहीं इस मामले में पंजाब सरकार की तरफ से डी.एस.पी. व एस.एच.ओ. सहित कई अधिकारियों को सस्पेंड भी किया है। वहीं इस नकली शराब रैकेट के सरगना और मुख्य सप्लायर समेत छह आरोपियों को 7 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रभजीत सिंह, कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराय निवासी मारड़ी कलां, गुरजंट सिंह और निंदर कौर निवासी थीरेंनवाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इस शराब रैकेट के सरगना साहिब सिंह और प्रभजीत सिंह नकली शराब की सप्लाई का मास्टरमाइंड था। गिरफ्तार आरोपी कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू मुख्य आरोपी प्रभजीत का भाई है।