Alert! Ludhiana वासी इन महिलाओं से जरा बचकर, नहीं तो बुरे फंस सकते है आप

Edited By Kamini,Updated: 19 Feb, 2025 05:23 PM

alert ludhiana residents be careful of these women

लुधियाना वासियों के लिए अहम खबर सामने आई है, शहर में सक्रिय महिलाओं से जरा बचकर रहें।

लुधियाना (खुराना) : लुधियाना वासियों के लिए अहम खबर सामने आई है, शहर में सक्रिय हुए शातिर महिला गिरोह से जरा बचकर रहें। दरअसल, लुधियाना में 5 दिनो के अंदर दूसरी बड़ी घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रवासी परिवारों की भोली भाली महिलाओं को फ्री राशन दिलवाले और उनके परिवार का राशन कार्ड बनवाने जैसी बातों के जाल में उलझा कर उनके सोने के गहने लूटने वाली शातिर महिलाओं के सक्रिय गिरोह ने विधानसभा हलका दक्षिणी के इलाके लक्ष्मण नगर में 5 दिनों में गहने उड़ाने की दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

ताजा मामले की बात की जाए तो लक्ष्मण नगर की गली नंबर 2 में 20 गज के मकान में रहने वाले दयाशंकर की पत्नी तुलसी देवी को नौसरबाज महिला ने मुफ्त राशन दिलवाने का झांसा देकर सोने के टॉपस, मंगलसूत्र और लॉकेट चोरी कर लिया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि नौसरबाज महिला द्वारा उनके घर से चोरी किए गए गहनों की कीमत 40 हजार रुपए है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए दयाशंकर में उसकी पत्नी तुलसी देवी ने बताया कि वह सुबह 11 बजे अपने घर में काम कर रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात महिला ने उसकी पत्नी को घर से बाहर बुलाया और फ्री राशन दिलवाने के लिए डिपो पर चलने का झांसा दिया इस दौरान ठग महिला ने तुलसी देवी के गले में पहना हुआ सोने का मंगलसूत्र, कानों में पहने हुए टॉपस व लॉकेट आदि यह कहते हुए उतार कर घर में रखने की बात कही गई की सोने के गने पहने होने के कारण डिपो होल्डर द्वारा उसे फ्री अनाज का लाभ नहीं दिया जाएगा।

इसके बाद तुलसी देवी ने पहने हुए गहने उतरकर रुमाल में बांध लिए और छाती में रखने की कोशिश की गई। इसके बाद ठग महिला ने उसे गहने घर में पड़े बेड के गदे के नीचे रखने के लिए कहा ऐसे में तुलसी देवी ने रुमाल में बांध कर रखे गहनों बेड के नीचे रखे और ठग महिला के साथ चल पड़ी। इस दौरान शातिर महिला ने तुलसी देवी को गली में रोकते हुए कहा कि वह एक अन्य महिला को भी राशन दिलवाने के लिए साथ में लेकर चलती है ताकि दोनों को इकट्ठा राशन मिल सके और वह ठग महिला पीड़ित परिवार के घर पहुंची और चोरी से गहने उड़ाकर रफू चक्कर हो गई।

गहने चोरी होने की घटना का पीड़ित परिवार को तब पता चला जब तुलसी देवी काफी देर तक ठग महिला का इंतजार करने के बाद वापस अपने घर लौटी तो घर से गहने गायब थे। उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ 20 गज के मकान में रहते हैं और अब उनके पास घर में एक भी रहना नहीं बचा है। काबिले गौर है कि गत 15 फरवरी को भी इलाके में नौसरबाज महिला द्वारा एक परिवार को राशन कार्ड बनवाने का लालच देकर सोने के गहने उड़ाने की घटना को अंजाम दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!