अग्निवीर भर्ती के लिए अप्लाई करने का सुनहरा मौका, Extend हुई Last Date

Edited By Kalash,Updated: 22 Apr, 2025 06:33 PM

agniveer recruitment last date extended

भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर की भर्ती के लिए कॉमन एंट्रेंस परीक्षा (सी.ई.ई)-2025 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है

गुरदासपुर ( विनोद,हरमन): भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर की भर्ती के लिए कॉमन एंट्रेंस परीक्षा (सी.ई.ई)-2025 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके संबंध में जिला रोजगार अधिकारी परशोतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, असिस्टेंट, ट्रेड्समैन, जे.सी.ओ और अन्य श्रेणियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 12.03.2025 से लेकर 10.04.2025 तक थी, आवेदन करने की अंतिम तिथि जो कि अब 25.04.2025 तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर की भर्ती के लिए परीक्षा जून 2025 में ली जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी परशोतम सिंह ने बताया कि उक्त दर्शाई गई रिक्तियों के लिए योग्यता आठवीं, दसवीं और बारहवीं पास है और अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, असिस्टेंट, ट्रेड्समैन की रिक्ति के लिए आयु सीमा 17.5 वर्ष से 21 वर्ष है। भारतीय सेना में भर्ती होने के इच्छुक नौजवान अग्निवीर की भर्ती के लिए https://joinindianarmy.nic.in/ वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नौजवान भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए इस https://joinindianarmy.nic.in/ वेबसाइट के माध्यम से उक्त रिक्तियों और योग्यता संबंधी विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि भर्ती होने के इच्छुक नौजवानों के लिए सी-पाइट कैंप डेरा बाबा नानक में मुफ्त लिखित और फिजिकल टेस्ट की तैयारी करवाई जाती है। ट्रेनिंग के दौरान शिक्षार्थियों को आवास और खाना मुफ्त दिया जाएगा और ट्रेनिंग के लिए कोई भी फीस चार्ज नहीं की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी ने नौजवानों से अपील की कि सरकार द्वारा अग्निवीर की भर्ती के लिए कॉमन एंट्रेंस परीक्षा (सीईई) के लिए ऑनलाइन की तिथि बढ़ा दी गई है, भर्ती होने के इच्छुक नौजवान अधिक से अधिक इस परीक्षा के लिए आवेदन करें। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए सी-पाइट डेरा बाबा नानक कैंप इंचार्ज के मोबाइल नंबर 9417420125 या जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो कमरा नंबर 217, ब्लॉक-बी, डी.सी. दफ्तर, नजदीक बस स्टैंड गुरदासपुर में व्यक्तिगत रूप से आकर संपर्क किया जा सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

और ये भी पढ़े

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Sunrisers Hyderabad

      Mumbai Indians

      Teams will be announced at the toss

      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!