Edited By Vatika,Updated: 16 Nov, 2023 10:25 AM

रेलवे सुरक्षा बल और जी.आर.पी. की तरफ से सुरक्षा प्रबंध और भी कड़े कर दिए गए हैं।
लुधियाना: रेलगाड़ी रद्द होने पर गुस्साए यात्रियों की तरफ से ट्रेन पर पथराव होने की वारदात के बाद रेलवे सुरक्षा बल और जी.आर.पी. की तरफ से सुरक्षा प्रबंध और भी कड़े कर दिए गए हैं।
छठ पूजा को लेकर रेलवे स्टेशन पर भारी रश के चलते किसी भी तरह कोई हादसा न हो, इसके लिए रेलवे विभाग की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्लेटफार्म पर एंट्री करते हुए केवल टिकट धारकों को ही प्लेटफार्म पर जाने दिया जा रहा है। जब कि अनारक्षित कोचों में यात्रियों के प्रवेश के लिए रेलवे सुरक्षा कर्मचारियों की देखरेख में स्टेशनों पर कोच में एंट्री के लिए लाइनें लगवाई जा रही है और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
सुरक्षा कर्मियों की डयूटी की अवधि 12 घंटे के लिए की गई है। बार-बार अनाऊंसमैंट कर यात्रियों को जेबकतरों, जहरखुरानी गिरोह, सामान उठाने वाले चोरों से सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है। यात्रियों के लिए अतिरिक्त काऊंटर खोले गए हैं। प्लेटफार्मों पर डॉग स्क्वाइड, बम निरोधक दस्ते के साथ लगातार चैकिंग की जा रही है। इसके अलावा रेलवे परिसर व आसपास के इलाकों में भी पुलिस की गश्त तेज की गई है, जबकि रेलवे विभाग की तरफ से स्थानीय अधिकारियों को यात्रियों की सहायता के लिए स्पेशल डैस्क लगाने के लिए कहा गया है ।