Edited By Tania pathak,Updated: 05 Oct, 2020 03:44 PM

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह एक अक्तूबर को अपने घर से बाहर गई हुई थी। इसी दौरान...
गुरदासपुर (हरमन): गुरदासपुर में इंसानियत को शर्मसार करता मामला सामने आया है, जहाँ एक नाबालिग लड़की को दो व्यक्तियों ने अपनी हवस का शिकार बनाया गया। इस संबंधी थाना तिब्बड़ की पुलिस ने दो व्यक्तियों खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह एक अक्तूबर को अपने घर से बाहर गई हुई थी। इसी दौरान मोटरसाईकल पर अमन और रोबिन निवासी गाँव बब्बरी नंगल आ गए। दोनों आरोपियों ने उसको मोटरसाईकल पर बैठने के लिए कहा। जब वह न मानी तो मुलजिमों ने उसको डराना-धमकाना शुरू कर दिया और ज़बरदस्ती उसको अगवा कर अपने साथ ले गए।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसको किसी अनजान जगह पर ले गए जहाँ एक आरोपी अमन ने उसकी मर्ज़ी के बिना उस के साथ जबर-जनाह किया। सुबह मुलजिम उसको मोटरसाईकल पर उसके गाँव में छोड़ कर मौके से फरार हो गए। घर पहुंचने पर उसने इस पूरी घटना के बारे में अपने पारिवारिक सदस्यों को बताया और पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।