Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Apr, 2025 12:29 AM

: जालंधर के भाजपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के बाहर हुए हैड-ग्रेनेड से हमले के बाद पंजाब पुलिस में हलचल मच गई है। क्योंकि, सभी भाजपा नेता पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाने लग गए है इसलिए जहां पंजाब में अलर्ट जारी किया गया...
लुधियाना (राज): जालंधर के भाजपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के बाहर हुए हैड-ग्रेनेड से हमले के बाद पंजाब पुलिस में हलचल मच गई है, क्योंकि, सभी भाजपा नेता पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाने लग गए है इसलिए जहां पंजाब में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। इसके तहत पुलिस ने शहर के नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
डी.सी.पी. (लॉ एंड आर्डर) परमिंदर सिंह ने बताया कि सी.पी. स्वप्न शर्मा के आदेश पर ए.सी.पी. और एस.एच.ओ. को निर्देश दिए हैं कि सभी अपने-अपने इलाकों के नेताओं की लिस्ट तैयार करें और उनके साथ कितने और कौन-कौन सुरक्षा कर्मी तैनात है। इस सब की डिटेल तैयार करें। सुरक्षा की रिव्यू रिपोर्ट तैयार कर सी.पी. साहिब को दी जाएगी।
डी.सी.पी. परमिंदर सिंह ने बताया कि एस.एच.ओ. को यह भी आदेश जारी किए है कि जो नेता उनके इलाके में रहते हैं उनके पास सुरक्षा कितनी है। सुरक्षा कर्मचारी किस शैड्यूल से काम करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी नेता की सुरक्षा कम है और वह थ्रेट पर है तो उसे सुरक्षा बढ़ाने के इंतजाम किए जाएंगे। इसके अलावा इलाका पी.सी.आर. को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह इलाकों में गश्त तेज करें। पुलिस कमिश्नर ने जल्द से जल्द उक्त रिपोर्ट की मांग की है ताकि सरकार को रिपोर्ट बनाकर भेजी जा सके और आने वाले समय में कोई अनहोनी न हो।