Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Apr, 2025 11:01 PM

थाना सलेम टाबरी के अधीन आते बहादुरके रोड से गगनदीप कॉलोनी को जाने वाली सड़क पर सीवरेज साफ करने के लिए सीवरेज के ढक्कन खोले हुए थे, जिसके चलते चार दिन पहले एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति हरभजन राम उम्र 60 साल वासी बहादुरके उक्त खुले सीवरेज के अंदर गिर...
लुधियाना (अनिल): थाना सलेम टाबरी के अधीन आते बहादुरके रोड से गगनदीप कॉलोनी को जाने वाली सड़क पर सीवरेज साफ करने के लिए सीवरेज के ढक्कन खोले हुए थे, जिसके चलते चार दिन पहले एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति हरभजन राम उम्र 60 साल वासी बहादुरके उक्त खुले सीवरेज के अंदर गिर पड़ा, जिस कारण वह गंभीर रूप में जख्मी हो गया। बाद में उसे इलाज के लिए पहले सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे चंडीगढ़ के पीजीआई हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। आज 4 दिन बाद हरभजन राम की पीजीआई हॉस्पिटल में जेरे इलाज मौत हो गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए मृतक हरभजन राम के भतीजे हरदीप कुमार ने बताया कि पिछले कई महीनों से इस सड़क पर कई गांव की पंचायतों ने सीवरेज साफ करने के लिए ढक्कन उठाए हुए हैं। कई बार इन सीवरेज के ढक्कन उठाने के कारण लोग जख्मी हो चुके हैं। परंतु किसी भी पंचायत द्वारा इन सीवरेज के डकनों को सीवरेज के ऊपर रखने की कोशिश नहीं की गई जिसके कारण उसके चाचा हरभजन राम कि इस गटर खुले गटर में गिरने के कारण मौत हो गई। हरदीप कुमार ने बताया कि पीजीआई हॉस्पिटल द्वारा इसके बारे में थाना सलेम टाबरी की पुलिस को सूचना दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।