Edited By Urmila,Updated: 12 Feb, 2025 11:01 AM
![administration is waiting for some major accident](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_00_332349716majoraccident-ll.jpg)
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि फैक्टरी में अमोनिया गैस का प्रयोग होता है जिस कारण उनके घरों में सीलन आ जाती है।
जालंधर : मकसूदां के अधीन आते आनंद नगर में स्थित आईस फैक्टरी को बंद करवाने के लिए लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते दर्शन सिंह, नरेश पाल, हरमिंद्र सिंह, गौरव, मनमोहन सिंह, बलविंद्र सिंह, रोहित, सरताज सिंह, करन, अवतार सिंह, गुरजीत सिंह आदि ने बताया कि उनके रिहायशी इलाके में काफी लंबे समय से आईस फैक्टरी चल रही है जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि फैक्टरी में अमोनिया गैस का प्रयोग होता है जिस कारण उनके घरों में सीलन आ जाती है। इसके अलावा फैक्टरी मालिक द्वारा फैक्टरी का विस्तार करते हुए नई मशीनें लगने के कारण उनके घरों में जोरदार धमाके होते हैं, जिस कारण उनके घरों की दीवारों में दरारें आ गई हैं। उन्होंने कहा कि फैक्टरी को बंद करवाने के लिए उन्होंने कई बार फैक्टरी मालिक तथा प्रशासन से गुहार लगाई है लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो पाई। विभाग को दी हुई शिकायतों की कापी दिखाते हुए कहा कि प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार करता नजर आ रहा है।
इलाकानिवासियों का कहना है कि करीब 2 साल पहले जब फैक्टरी में घटना घटी थी तो फैक्टरी मालिक द्वारा निवासियों को भरोसा दिया गया था कि 2023 तक उनके पास लाइसैंस है तथा इसके बाद फैक्टरी बंद कर देंगे। इलाका निवासियों ने बताया कि 2014 में फैक्टरी को बंद करवाने के लिए प्रशासन को शिकायती दी थी तथा इसके बाद 2023 में प्रदूषण बोर्ड को भी लिखित रूप में शिकायत दी थी लेकिन करीब 2 साल बीत जाने के बाद भी प्रदूषण बोर्ड तथा विभाग ने कोई भी कार्रवाई नहीं की।
लोगों ने बताया कि अब फैक्टरी मालिक बोरिंग करवाकर फैक्टरी का फिर से विस्तार करने का कार्य शुरू कर रहा है, जिसको बंद करवाया गया है। उन्होंने कहा कि शिकायत देने के बाद नगर निगम जालंधर के कर्मियों ने आश्वासन दिया कि वह मौके पर पहुंच कर चालान काटेंगे। लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई भी कार्रवाई विभाग द्वारा नहीं की गई।
पार्षद ने फैक्टरी को जड़ा ताला, चेतावनी-नहीं चलने देंगे फैक्टरी
वही दिए जा रहे धरने में पहुंचे पार्षद नीरज जस्सल ने फैक्टरी को पक्के तौर पर बंद करवाने के उद्देश्य से फैक्टरी में कार्य कर रहे मजदूरों को बाहर निकाला तथा फैक्टरी के गेट पर ताला जड़ दिया। जस्सल ने भरोसा दिया कि सारे मामले बारे नॉर्थ विधानसभा के विधायक बावा हैनरी को बताएंगे तथा उच्चाधिकारियों से बात करने के बाद फैक्टरी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
देर शाम फैक्टरी मालिक द्वारा पार्षद नीरज जस्सल को बुलाकर ताला खुलवाया तथा अपना ताला लगा दिया। फैक्टरी मालिक ने बताया कि उनके पास 2031 तक का लाइसैंस है। उन्होंने कहा कि फैक्टरी के अंदर लगा पंप खराब हो गया था जिसकी मुरम्मत करवाई जा रही थी। मोहल्ला निवासियों का कहना था कि फैक्टरी में से किसी भी समय गैस लीक हो सकती है, लेकिन फैक्टरी मालिक ने कहा कि 6 महीने में ही फैक्टरी के पाइपों की कैलीब्रेशन करवाई जाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here