Edited By Urmila,Updated: 09 Mar, 2025 10:50 AM

मशहूर पंजाबी अभिनेत्री एवं गायिका सुनंदा शर्मा को एक प्रसिद्ध निर्माता द्वारा परेशान किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
चंडीगढ़ (अंकुर): मशहूर पंजाबी अभिनेत्री एवं गायिका सुनंदा शर्मा को एक प्रसिद्ध निर्माता द्वारा परेशान किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसकी पुष्टि महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने की, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी साझा की। उन्होंने सुनंदा शर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक नोट और कुछ तस्वीरें भी जारी कीं, जिसमें अभिनेत्री ने अपने साथ हुए धोखाधड़ी के बारे में बताया था। राज लाली गिल ने लिखा कि निर्माता ने सुनंदा शर्मा को कंपनी में बंधक बनाकर रखा और उन्हें बकाया पैसे भी नहीं दिए।
इसके चलते सुनंदा ने मदद की गुहार लगाई जिस पर महिला आयोग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए। उल्लेखनीय है कि सुनंदा ने अपनी पोस्ट में मुख्यमंत्री भगवंत मान को टैग करके भी अपील की थी। सुनंदा ने लिखा है कि इस महान देश और इस महान राज्य पंजाब के एक गौरवशाली नागरिक के चलते मैं माननीय मुख्यमंत्री से केवल यही उम्मीद कर रही हूं कि वे एक नागरिक के रूप में मेरे अधिकारों की रक्षा करेंगे, ताकि एक युवा कलाकार के रूप में मैं बड़ी सफलता हासिल कर सकूं और इस महान राज्य पंजाब का अच्छा नाम रोशन कर सकूं।
सुनंदा, तुम अकेली नहीं हो: सोनिया मान
आप नेता और पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान ने अपनी पोस्ट में लिखा कि सुनंदा शर्मा ने पंजाबी संगीत को अपना दिल और आत्मा दे दी। इसने दुनिया भर के लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान, भावनाएं और अविस्मरणीय यादें ला दीं। हमारे बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक हर पंजाबी ने उनके गीतों पर नृत्य किया, रोया और जीवन का जश्न मनाया। उन्होंने सुनंदा के हालात पर दुख जताते हुए लिखा कि एक कलाकार जिसने अपनी कला से लोगों को खुशियां दीं, आज वह दुख में है। यह देखकर दिल तोड़ देने वाली बात है।
किसी भी कलाकार को सिर्फ इसलिए नाखुश नहीं होना चाहिए क्योंकि वह अपनी कला की सेवा कर रहा है। सोनिया मान ने सुनंदा शर्मा का हौसला बढ़ाते हुए आगे लिखा, "सुनंदा, आप अकेली नहीं हैं।" आपके प्रियजन, आपका पंजाब और हम सब आपके साथ खड़े हैं। हम आपके द्वारा दिखाए गए साहस की सराहना करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह लड़ाई सिर्फ सुनंदा की नहीं है, बल्कि हर उस कलाकार की है जो शोषण का शिकार है। हम न्याय की मांग करते हैं, सिर्फ आपके लिए नहीं, बल्कि हर उस कलाकार के लिए जो इस तरह के अन्याय का शिकार है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here