Edited By Vatika,Updated: 27 Feb, 2025 04:50 PM

इस संबंधी सहायक सब इन्सपैक्टर अजय राजन ने बताया कि अमरीक सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव भुल्ले चक्क...
गुरदासपुर(विनोद): सिटी पुलिस ने दो भाईयों को अमरीका भेजने के नाम पर 80 लाख रूपए की ठगी करने के आरोप में 5 आरोपियों के विरूद्व केस दर्ज किया है।
इस संबंधी सहायक सब इन्सपैक्टर अजय राजन ने बताया कि अमरीक सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव भुल्ले चक्क ने पुलिस अधीक्षक इन्वैस्टीगेशन को 22-4-2024 को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि आरोपी गुरवीर सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी मोहाली,गुरदीप सिंह पुुत्र रेशम सिंह निवासी अहमदाबाद, अतुल भाई, जैनिल पुत्र अनिल भाई निवासी राजकोट तथा फरहान पुत्र मुरतजा निवासी अहमदाबाद ने एक साजिश अधीन उसके बेटे हरमनजीत सिंह तथा कमलजीत सिंह को विदेश अमरीका भेजने के नाम पर 80 लाख रूपये लिए थे। पंरतु सभी आरोपी न तो दोनो को अमरीका भेज सके तथा न ही पैसे वापिस कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस शिकायत की जांच डी.एस.पी.सिटी गुरदासपुर द्वारा करने के बाद जांच रिर्पोट के आधार पर आरोपियों के विरूद्व केस दर्ज किया गया।