पंजाब के Travel Agent के खिलाफ बड़ा Action, पढ़ें पूरा मामला

Edited By Vatika,Updated: 20 Feb, 2025 12:09 PM

action against travel agent

दोनो ऐजैंट भाईयों के विरूद्व केस दर्ज किया गया है,पंरतु आरोपी फरार हो गए हैं।

गुरदासपुर, (विनोद): जिला पुलिस गुरदासपुर ने अमरीका से बीते दिनों जिला गुरदासपुर के गांव खानोवाल निवासी दो नौजवानों जो अमरीका से डिर्पोट होकर घर वापिस आए है,कि शिकायत पर ऐजैंट के विरूद्व केस दर्ज किया है।

इस संबंधी पीडि़त हरजीत सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी गांव खानोवाल तथा हरजोत सिंह पुत्र सुरिन्द्र सिंह निवासी गांव खानोवाल ने 18 फरवरी को पुलिस अधीक्षक इन्वैस्टीगेशन को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि आरोपी ऐजैंट दिलराज सिंह तथा इकबाल सिंह पुत्र चरनजीत सिंह निवासी रूढियाना ने उनसे 40-40 लाख रूपए लेकर गैर कानूनी ढंग से अमरीका भेजा था। जिला पुलिस अधीक्षक दायमा हरीश कुमार ने बताया कि इस संबंधी जांच पड़ताल के बाद दोनो ऐजैंट भाईयों के विरूद्व केस दर्ज किया गया है,पंरतु आरोपी फरार हो गए हैं।

14 लाख पंजाबियों को America से निकालने की तैयारी!
बता दें कि अमेरिका से लगातार गैर-कानूनी भारतीयों को डिपोर्ट  करने की खबरें आ रही है। इसी बीच  बड़ी खबर  सामने आ रही  है कि अब  100 या  200  नहीं बल्कि 14 लाख से अधिक पंजाबियों को अमेरिका से निकाले जाने की तैयारी की  जा रही  है। पता चला है कि देश निकाले की  तलवार अमेरिका  में रह रहे 14 लाख से अधिक पंजाबियों पर लटक रही है। सूत्रों अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक 20 इमिग्रेशन न्यायाधीशों को बर्खास्त कर दिया है। इस फैसले से उन  3.5 मिलीयन लोगों में चिंताएं बढ़ गई है,  जिन्होंने वहां रिफ्यूजी के तौर पर स्टे के लिए अर्जी दी  थी। कहा जा रहा है कि उक्त  जजों की बर्खास्तगी से मामलों में और देरी होने की  संभावना है, जिससे अमेरिका में सालों  से रह रहे पंजाबी मूल के  करीब 14 लाख  लोगों  के  लिए देश निकाले  का खतरा बढ़ा  जाएगा।  बता दें कि गैर कानूनी  ढंग  से  अमेरिका  गए  332  भारतीयों  को  अलग-अलग  तरीके  से  डिपोर्ट  करके वापिस भेजा गया है, जिसमें से  सबसे अधिक 125 लोग पंजाब  के है, जिन्हें अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है। 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!