Edited By Vatika,Updated: 21 Aug, 2025 11:54 AM

संबंधित अधिकारियों द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
मोगा: मोगा के गांव चुघा खुर्द की सरपंच कुलदीप कौर को निलंबित कर दिया गया है। बताया जाता है कि सरपंची चुनावों के दौरान कुलदीप कौर ने विदेश में रहते हुए फर्जी हस्ताक्षर कर सरपंची की फर्जी फाइल तैयार की थी।
नवंबर 2024 में कुलदीप कौर के खिलाफ सरपंच पद की उम्मीदवार जसविंदर कौर के पति परमपाल सिंह ने इस मामले को लेकर मोगा के माननीय एसएसपी को शिकायत दी थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सरपंच कुलदीप कौर समेत छह लोगों पर मामला दर्ज किया था।
इसके बाद जांच करते हुए जिला पंचायत विभाग ने पूरी रिपोर्ट लिखकर डायरेक्टर, ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग को भेजी। पुख्ता जांच के बाद आज चुघा खुर्द की सरपंच कुलदीप कौर को निलंबित कर दिया गया है। संबंधित अधिकारियों द्वारा आगे की जांच की जा रही है।