Edited By Vaneet,Updated: 23 Jan, 2020 03:24 PM

विवाह समारोह में शराब ना मिलने पर गाली-गलौच करने के मामले में थाना सदर ...
अमृतसर: विवाह समारोह में शराब ना मिलने पर गाली-गलौच करने के मामले में थाना सदर की पुलिस ने रिंकी बब्बर, अरुण बब्बर, अमृत बब्बर निवासी मेन बाजार दीनानगर, बानू निवासी पठानकोट और उनके ही तीन अज्ञात साथियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
जानकारी देते विशाल वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पिछली रात उसके अंकल कपिल वर्मा की बेटी का विवाह समारोह महाराजा विवाह पैलेस में चल रहा था, रात डेढ़ बजे के करीब नशे में धुत्त उक्त आरोपी और शराब की मांग करने लगे, जब उसने आरोपियों को कहा कि खाने के बाद वह उनको शराब लाकर देगा तो आरोपियों ने गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। इस दौरान जब उसके अंकल ने उनको समझाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनपर हमला कर उनको बुरी तरह से घायल कर दिया। इस दौरान उसकी डेढ़ लाख की घड़ी गिर पड़ी, जिसको उक्त अमृत बब्बर चोरी करके ले गया और जब उनका परिवार एकत्रित होने लगा तो आरोपी मौके से फरार हो गए।