Edited By Vatika,Updated: 03 Apr, 2023 09:25 AM

उक्त गाड़ी भी तरनतारन की तरफ जा रही थी।
जलालाबादः अध्यापकों को लेकर जलालाबाद से तरनतारन के गांव वल्टोहा जा रही गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 3 अध्यापक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने से गाड़ी पर अचानक पेड़ गिर गिया, जिस कारण यह हादसा हुआ।
बता दें कि कुछ दिन पहले फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर गांव खाई फेम में अध्यापकों से भरी तूफान गाड़ी की टैंपू-ट्रेवलर से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 अध्यापकों सहित 1 ड्राइवर ने दम तोड़ दिया था जबकि अन्य अध्यापक गंभीर घायल हो गए थे। उक्त गाड़ी भी तरनतारन की तरफ जा रही थी।