Edited By Vatika,Updated: 12 Aug, 2022 02:43 PM

गुरदासपुर-श्रीहरगोबिंदपुर सड़क पर एक कार भयानक हादसे का शिकार हो गई।
गुरदासपुर (विनोद): गुरदासपुर-श्रीहरगोबिंदपुर सड़क पर एक कार भयानक हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, पेड़ से टकराने के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि दोनों बच्चे गंभीर घायल है, जिन्हें अमृतसर रैफर कर दिया गया है।
मृतक की पहचान सतनाम सिंह और पत्नी सुरजीत कौर निवासी हरचोवाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक पत्नी अपने भाईयों को राखी बांधने के बाद कार से वापिस लौट रही थी तांकि बच्चें समय पर स्कूल पहुंच सके।

आज सुबह करीब 5 बजे राखी बांधकर पति व बच्चों के साथ अपने घर वापिस जा रही थी कि लेकिन हरचोवाल से कुछ पीछे ही सड़क पर गिरे एक वृक्ष से उनकी कार टकरा गई और संतुलन खोने से कार खेतों में जा पहुंची। हादसा इतना भयानक था कि पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।