Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Apr, 2023 11:25 PM

सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हुई है।
तरनतारन (रमन): सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हुई है। हादसे का कारण बनने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाना सदर तरनतारन की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी देते हुए वरयाम सिंह पुत्र धीरा सिंह निवासी पलासौर ने बताया कि उसका बेटा अनमोलदीप सिंह शादी समारोह का हिस्सा बनने के लिए गया था। शाम को शादी समारोह खत्म होने के बाद बेटा अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर के लिए रवाना हुआ। रास्ते में आईशर पैट्रोल पंप गांव संघे नजदीक कार सवार चालक ने अपनी लापरवाही से बेटे के मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने के कारण बेटा अनमोलदीप सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। इलाज के लिए जब बेटे को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। तब उपचाराधीन बेटे की मौत हो गई। हादसे के बाद अज्ञात कार सवार मौके से फरार हो गया था।