Edited By Vatika,Updated: 04 Apr, 2022 01:15 PM

यहां के फ्लोर हाईवे पर उस समय बड़ा हादसा हो गया
फिल्लौर (अनिल): यहां के फिल्लौर हाईवे पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक बड़ा कंटेनर पुल से नीचे गिर गया। यह घटना सुबह 5 बजे की है।
जानकारी के अनुसार लुधियाना से अमृतसर की तरफ कंटेनर लेकर जा रहा ट्राला ड्राइवर की आंख लगने के कारण 30 फीट नीचे गिर गया। गनीमत यह रही कि सुबह के समय सड़क पर कोई नहीं था, नहीं तो कई जिंदगियां मौत के मुंह में जा सकती थी। बताया जा रहा है कि इस रोड से जालंधर की तरफ बसे आती है।