पंजाब में दिल दहला देने वाला हादसा, सामने आई खौफनाक मंजर की तस्वीरें
Edited By Vatika,Updated: 30 Dec, 2022 12:44 PM

लत बिगड़ने के कारण उसे रैफर कर दिया गया।
कपूरथलाः कपूरथला के रमनीक चौक नजदीक भयानक सड़क हादसे में एक पुलिस कर्मचारी की मौत जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मचारी अकाशदीप सिंह पुत्र बख्शीश सिंह निवासी कोकलपुर अपने विदेश से आए दोस्त युद्धवीर सिंह पुत्र भूपिंदर सिंह के साथ कार में आ रहा था।

इस दौरान रमनीक चौक नजदीक उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई, जिसके साथ पुलिस कर्मचारी अकाशदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और उसका दोस्त युद्धवीर सिंह गंभीर घायल हो गया। हालत बिगड़ने के कारण उसे रैफर कर दिया गया।
