Edited By Vatika,Updated: 21 Feb, 2023 04:37 PM

इस हादसे में स्कूटी चालक 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
भवानीगढ़ (कांसल): स्थानीय शहर से पटियाला को जाने वाले नेशनल हाईवे पर आज गांव बालद कलां के बस स्टैंड के पास सड़क पार करते समय एक स्कूटी अनियंत्रित होकर और कार से टकरा गई। इस हादसे में स्कूटी चालक 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
घटना की जानकारी देते हुए भवानीगढ़ थाने के मुख्य मुंशी सहायक उपनिरीक्षक करण सिंह ने बताया कि घटना का शिकार हुए मृतक जत्थेदार हाकम सिंह के पुत्र रण सिंह बालद खुर्द ने पुलिस को बताया कि उसका पिता हाकम सिंह आज सुबह अपने दोहते की शादी में जाने के लिए तैयार हो कर जब अपनी स्कूटी से गांव सैसरवाल जा रहे थे तो बालाद कलां के बस स्टैंड के पास हाइवे पर बने कट से पटियाला की तरफ जाने के लिए हाइवे पर उसके पिता जब अपनी स्कूटी से हाइवे पार करने लगा तो अचानक उसकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई ।
वहीं सामने से हाइवे पर पटियाला की तरफ आ रही अज्ञात कार से टकरा गई और इस हादसे में उनके पिता सड़क पर गिर गए और उनके सिर में चोट लग गई, जिससे उनकी (जत्थेदार हकम सिंह) मौके पर ही मौत हो गई।