Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Nov, 2025 12:23 AM

नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवती सहित दो तस्करों को काबू कर उनके कब्जे से 410 ग्राम हैरोइन और 2170 रुपए की ड्रग मनी बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
पायल (विनायक): नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवती सहित दो तस्करों को काबू कर उनके कब्जे से 410 ग्राम हैरोइन और 2170 रुपए की ड्रग मनी बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान स्नेहा पुत्री जगत राम निवासी वार्ड नंबर 11, बाजीगर बस्ती, कादियां (जिला गुरदासपुर), हाल निवासी मीट मार्किट, खन्ना तथा मंगत राम उर्फ मंगी पुत्र नजीर निवासी वार्ड नंबर 11, बाजीगर बस्ती, कादियां (जिला गुरदासपुर) के रूप में हुई है। उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराएं 21, 61 और 85 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।