बड़े भाई की Love Marriage की सजा मिली छोटे भाई को, हुआ वो जो सोचा न था

Edited By Kamini,Updated: 30 May, 2024 04:54 PM

a young man who came to his aunt s house was kidnapped and beaten up

बड़ा भाई गगनदीप गांव की ही एक लड़की के साथ लव मैरिज करना चाहता था। इसी के चलते वह 27 मई को घर से कहीं चले गए। अमरजीत ने बताया उसके बड़े भाई के घर से जाने के कारण वह अपनी मां के साथ मौसी के घर बधनी कलां आ गया।

मोगा : जिले के कस्बा बधनी कलां में अपनी मौसी के घर आए एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर, तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी मां के साथ मौसी के घर आया था। इस दौरान आल्टो कार में सवार होकर आए 5 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया।

इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित अमरजीत सिंह निवासी गांव ढेपी ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। उसने बताया कि उसका बड़ा भाई गगनदीप गांव की ही एक लड़की के साथ लव मैरिज करना चाहता था। इसी के चलते वह 27 मई को घर से कहीं चले गए। अमरजीत ने बताया उसके बड़े भाई के घर से जाने के कारण वह अपनी मां के साथ मौसी के घर बधनी कलां आ गया। इस दौरान लड़की के रिश्तेदारों ने अमरजीत सिंह का अपहरण कर लिया। आरोपी उसे आल्टो कार में बिठा कर गांव ढेपी ले गए जहां पर उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने पीड़ित अमरजीत सिंह के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!