Canada में गोलियां मारकर युवक की ह*त्या, विदेश से लौटे बेटे का श*व देख फूट-फूटकर रो पड़ा परिवार

Edited By Kamini,Updated: 19 Dec, 2024 01:59 PM

a young man was shot dead in canada

मृतक प्रितपाल सिंह के पिता सरबजीत सिंह ने भरे मन से बताया, उनका बड़ा बेटा खुशवंत पाल सिंह 7 साल पहले रोजी-रोटी के लिए Canada के ब्रैमटन गया था और छोटा प्रितपाल सिंह 6 महीने पहले ही अपने बड़े भाई के पास विदेश गया था।

पट्टी/सरहाली : पट्टी के गांव नंदपुर निवासी सरबजीत सिंह के बेटे प्रितपाल सिंह की पिछले दिनों कनाडा में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बुधवार को उनके पैतृक गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। मृतक प्रितपाल सिंह के पिता सरबजीत सिंह ने भरे मन से बताया, उनका बड़ा बेटा खुशवंत पाल सिंह 7 साल पहले रोजी-रोटी के लिए Canada के ब्रैमटन गया था और छोटा प्रितपाल सिंह 6 महीने पहले ही अपने बड़े भाई के पास विदेश गया था। इसका उपयोग वहां किया गया था. अंतिम संस्कार के अवसर पर धार्मिक समाज और राजनीतिक दलों के नेताओं तथा स्थानीय निवासियों ने परिवार के प्रति अपना दुख व्यक्त किया।

PunjabKesari

इस तरह हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रितपाल सिंह पुत्र सरबजीत सिंह निवासी गांव नंदपुर, जिला तरनतारन, जो करीब 6 माह पहले कनाडा के ब्रैम्पटन में अपने बड़े भाई खुशवंत सिंह के पास पहुंचा था। हाल ही में जब प्रितपाल सिंह और उसका बड़ा भाई खुशवंत सिंह अपने किराए के घर के बाहर खड़ी कार पर गिरी बर्फ को साफ कर रहे थे, तभी कुछ हमलावर अचानक आए और दोनों भाइयों पर सीधी गोलियां चला दीं, जिसमें प्रीतपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भाई खुशवंत सिंह को गंभीर चोटें आने पर उसका इलाज चल रहा है। खबर मिलते ही पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!