नहर की पटरी पर मिला संग्दिध हालातों में व्यक्ति का शव

Edited By Radhika Salwan,Updated: 07 Jun, 2024 07:17 PM

a person s body was found under suspicious circumstances on the canal track

थाना सदर के अंतर्गत गांव भानमाजरा और किशनपुर के बीच नहर की पटरी पर पुलिस को 34 वर्षीय युवक का शव मिला।

नवांशह - थाना सदर के अंतर्गत गांव भानमाजरा और किशनपुर के बीच नहर की पटरी पर पुलिस को 34 वर्षीय युवक का शव मिला। पुलिस ने मृतक की पहचान हरजीत कुमार (34) पुत्र सोमनाथ निवासी गांव चंदियानी खुर्द (बलाचौर) के रूप में की है। गांव भानमाजरा निवासी एवं मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन चमन सिंह भानमाजरा ने बताया कि गांव के सतनाम सिंह, जो दूध बेचते हैं, ने गांव भानमाजरा और किशनपुरा के बीच नहर की पटरी पर एक युवक का शव देखा,उक्त शव मिट्टी से भरा हुआ था।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना सदर नवांशहर के एस.एच.ओ और चौकी जाडला प्रभारी ए.एस.आई बिक्रम सिंह ने मौके का मुआयना किया। ए.एस.आई बिक्रम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान चंदियानी निवासी हरजीत कुमार के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था और बुधवार दोपहर करीब दो बजे घर से निकला था। उन्होंने कहा कि उक्त युवक रात में तूफान के दौरान गिर गया होगा और फिर नहीं उठ सका। उन्होंने बताया कि मृतक का पूरा शरीर मिट्टी से सना हुआ था। पुलिस ने कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!