Edited By Urmila,Updated: 13 Oct, 2025 02:09 PM

फगवाड़ा में पैसों के लेन-देन को लेकर पिता-पुत्र के बीच झगड़े का मामला सामने आया है। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पिता ने अपने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया।
फगवाड़ा (जलोटा) : फगवाड़ा में पैसों के लेन-देन को लेकर पिता-पुत्र के बीच झगड़े का मामला सामने आया है। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पिता ने अपने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, घायल बेटे को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बेटे का दावा है कि उसके पिता ने गुस्से में आकर उस पर चाकू से हमला किया, जबकि उसके पिता ने सभी आरोपों को झूठा बताते हुए अपने बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किसी भी पक्ष के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया है। मामला लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सिविल अस्पताल में उपचाराधीन सदर थाना फगवाड़ा के गांव खलवाड़ा निवासी रमनदीप सिंह ने बताया कि वह एक साल पहले कतर से लौटा था। तब से वह कतर से भेजे गए पांच लाख रुपये का हिसाब मांग रहा है। हालांकि, उसके पिता हमेशा बहाने बनाते रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here