पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन की शिकार हिंदू लड़की को छुड़ाया, 3 माह बाद लौटी घर

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Nov, 2025 08:24 PM

a hindu girl who was a victim of religious conversion in pakistan was rescued

पाकिस्तान में अपहृत हिंदू लड़की को छुड़ाया गया, जिसकी जबरन मुस्लिम व्यक्ति से शादी करवाई गई थी।

गुरदासपुर/कराची (विनोद): पाकिस्तान में अपहृत हिंदू लड़की को छुड़ाया गया, जिसकी जबरन मुस्लिम व्यक्ति से शादी करवाई गई थी। जानकारी अनुसार सुनीता का मीरपुरखास जिले के कुनरी कस्बे से अपहरण किया गया था, बाद में उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और फिर उसकी शादी एक उम्रदराज मुस्लिम व्यक्ति से जबरन करा दी गई। 

सीमापार सूत्रों के अनुसार एक पाकिस्तानी हिंदू लड़की, जिसका अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी के बाद तीन महीने तक काफी कष्ट सहना पड़ा, आखिरकार सिंध की एक अदालत के आदेश के बाद अपने परिवार से मिल गई, यह जानकारी एक समुदाय के नेता ने दी।

कराची से लगभग 310 किलोमीटर पूर्व में उमरकोट की एक निचली अदालत ने सुनीता कुमारी महाराज को उनके परिवार से मिलाने का आदेश दिया। यह जानकारी हिंदू कार्यकर्ता शिवा काची ने दी, जो उनके माता-पिता के लिए मुकदमा लड़ रहे थे।
सुनीता का मीरपुरखास जिले के कुनरी कस्बे से अपहरण किया गया था और बाद में उसे जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया और फिर एक उम्रदराज़ मुस्लिम व्यक्ति से उसकी ज़बरदस्ती शादी करा दी गई।

स्थानीय हिंदू समुदाय के नेताओं और अधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार, वह उन कुछ भाग्यशाली हिंदू लड़कियों में से एक है जिसे न्याय मिला है। उमरकोट के वकील चंद्र कोहली ने कहा कि सुनीता का मामला कोई अकेला मामला नहीं है और हिंदू लड़कियों का यह व्यवस्थित अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और विवाह एक ऐसा संकट है जो सिंध में हमारे समुदाय को परेशान करता रहता है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!