Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Jul, 2024 05:57 PM

लुधियाना में एक युवती से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि घर में कामकाज के लिए रखी एक युवती से आरोपी ने उक्त शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है, जिसके बाद पीड़िता ने थाना मेहरबान में शिकायत दर्ज करवाई है।
लुधियाना : लुधियाना में एक युवती से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि घर में कामकाज के लिए रखी एक युवती से आरोपी ने उक्त शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है, जिसके बाद पीड़िता ने थाना मेहरबान में शिकायत दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें- पंजाब में भारी बारिश और तूफान का Alert, यहां जानें अपने जिले का हाल...
पीड़िता का कहना है कि वह एक घर में काम करने जाती है, जहां पर आरोपी मंगत सिंह निवासी गांव रौड ने उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान उसने उसकी वीडियो क्लिप भी बना ली, जिसके बाद आरोपी उसे लगातार ब्लैक कर शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता का कहना है कि 21 जून को आरोपी ने उसे धमकाया कि वह उसे गांव से बाहर आकर मिले नहीं तो उसकी विडियो वायरल कर देगा। जिसके बाद 22 जून को आरोपी जबरदस्ती मुझे अपनी बहन के साथ मिलकर उसके घर ले गया तथा वहां पर बंधक बनाकर रखा और कई बार शारीरिक संबंध बनाए। फिलहाल थाना मेहरबान की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Punjab की लड़की से 6 लोगों ने किया Gangrape, मामला हैरान कर देगा