Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Apr, 2025 06:37 PM

पंजाब का बठिंडा इलाका जोकि नशे को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में है।
पंजाब डैस्क : पंजाब का बठिंडा इलाका जोकि नशे को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार चिट्टा क्वीन अमनदीप कौर का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब ऐसा ही ड्रग्स से जुड़ा एक और मामला सामने आ गया है, जिसमें एक प्रेमी जोड़े को हेरोइन व ड्रग मनी सहित काबू किया गया है। बठिंडा पुलिस ने एनएफएल कॉलोनी चौक के पास से एक प्रेमी-प्रेमिका को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान तरनतारन के पगोता निवासी 22 वर्षीय भगवंत सिंह तथा 20 वर्षीय गुरवीर कौर निवासी बठिंडा गुरु नानक नगर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों से 100 ग्राम हेरोइन व 20 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। आरोपी भगवंत सिंह के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं।
पता चला है कि दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह के दौरान हुई थी, जिसके बाद वे एक-दूसरे को दिल दे बैठे और नशे के कारोबार करने लगे लेकिन पुलिस ने अब दोनों को ड्रग्स व ड्रग मनी सहित काबू किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा रिमाडं पर लिया जाएगा, ताकि पता लगाया जा सके कि उनके किन-किन बड़े नशा के सौदागरों के साथ लिंक्स हैं।