Edited By Kamini,Updated: 16 Apr, 2025 06:12 PM

शहर में नए आदेश जारी किए जाने की सूचना मिली है।
लुधियाना : शहर में नए आदेश जारी किए जाने की सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक, लुधियाना पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने नए आदेश जारी किए है। सड़क दुर्घटनाओं, ट्रैफिक भीड़ और छोटे अपराधों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना अपने सेफ सिटी कैमरा नेटवर्क, वायरलेस संचार, जिला कंट्रोल सेंटर और 112 हेल्पलाइन संचालन को एक यूनीफाइड कमांड सेंटर में जोड़ रही है।
बता दें कि, पुलिस लाइन्स में सेफ सिटी कैमरा नेटवर्क के निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, पहले बिखरे हुई कंट्रोल यूनिटों को एक छत के नीचे जोड़ा जाएगा उसके बाद स्टाफ में तालमेल तथा अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। एकीकृत प्रणाली ट्रैफिक पुलिस प्रभारियों, पीसीआर टीमों और कंट्रोल रूम कर्मचारियों को एक साथ लाएगी, जिससे निर्बाध सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
पुलिस कमिश्नर ने इस बात पर जोर दिया कि इस पहल का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं, सड़क अपराधों, विरोध प्रदर्शनों, यातायात व्यवधानों या अन्य घटनाओं सहित आपात स्थितियों के लिए तत्काल पुलिस हस्तक्षेप प्रदान करना है। यह रणनीतिक सुधार मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूत करने और महत्वपूर्ण स्थितियों में तत्काल प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here