Edited By Urmila,Updated: 01 Apr, 2025 11:55 AM

शहर में गैस माफिया के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वह रेलवे लाइनों और बस स्टैंड जैसे संवेदनशील स्थानों पर भी खुलेआम एल.पी.जी. गैस की पलटी मारने के गैर कानूनी धंधे को अंजाम देने से भी नहीं डरते हैं।
लुधियाना (खुराना) : शहर में गैस माफिया के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वह रेलवे लाइनों और बस स्टैंड जैसे संवेदनशील स्थानों पर भी खुलेआम एल.पी.जी. गैस की पलटी मारने के गैर कानूनी धंधे को अंजाम देने से भी नहीं डरते हैं। स्थानीय बस स्टैंड और लुधियाना फिरोजपुर रेलवे लाइनो के ठीक पास जहां पर प्रत्येक समय यात्रियों वह शहर वासियों की भारी भीड़ रहती है पर गैस माफिया द्वारा ऑटो रिपेयर की दुकान चलाने की आड़ में एल.पी.जी गैस चलित ऑटो रिक्शा में बेखौफ होकर गैस भरी जा रही है जो कि सीधे तौर पर मौत को न्योता देने के समान है। इस दौरान एक छोटी सी लापरवाही इलाके में मौत का बड़ा तांडव मचा सकती है जिसमें दर्दनाक हादसे के बाद कई इंसानी जिंदगियां मौत की आगोश में समा सकती है।
इस एपिसोड का सबसे हैरानी जनक पहलू यह है कि गैस माफिया द्वारा जहां पर मौत का काला कारोबार चलाया जा रहा है वहां से चंद कदमों की दूरी पर बस स्टैंड पुलिस चौकी और कोचर मार्केट पुलिस चौकी पड़ती है जिसका सीधा सा मतलब यह है कि या तो गैस माफिया द्वारा इलाके में गैर कानूनी धंधा चलाने के बदले में पुलिस को महीना दिया जा रहा है या फिर वह खाकी की कोई परवाह ही नहीं करता है।
यहां इस बात का जिक्र करना भी अनिवार्य होगा कि गैस माफिया के उक्त गुर्गे द्वारा पिछले लंबे समय से बस स्टैंड के आसपास के इलाकों में ऑटो रिक्शा में गैस भरने के नाम पर मौत का काला कारोबार बेखौफ होकर चलाया जा रहा है जिसमें मीडिया द्वारा प्रमुखता के साथ प्रकाशित किए गए समाचारों के बाद पुलिस की जमकर हुई किरकिरी और उच्च अधिकारियों की चेतावनी के बाद पुलिस द्वारा कई मामले दर्ज किए गए है लेकिन चंद दिनों के बाद मामला ठंडा पड़ने पर उक्त गैस माफिया के गुर्गे फिर से पुलिस कर्मचारियों के साथ सेटिंग कर इलाके में मौत का नया अड्डा खोल कर आम जनता की जान माल के साथ खिलवाड़ करने पर उतारू हो जाता है।
मामले को लेकर जब थाना डिवीजन नंबर 5 के प्रभारी बलवंत सिंह के साथ संपर्क किया गया तो उन्होंने दावा किया कि वह अपने इलाके में किसी भी तरह का गैर कानूनी कारोबार नहीं होने देंगे और गैस माफिया के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में दिलचस्प बात यह रही कि थाना डिवीजन नंबर 5 के अंतर्गत पढ़ने इलाके में चल रहे गैर कानूनी कारोबार संबंधी थाना प्रभारी बलवंत सिंह के साथ मीडिया कर्मचारियों द्वारा की गई बातचीत के तुरंत बाद ही गैस माफिया के गुर्गे मीडिया कर्मचारियों को सिफारशी फोन करवाने लग गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here