Edited By Kalash,Updated: 01 Apr, 2025 06:53 PM

पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक अहम निर्णय लिया है।
लुधियाना (विक्की): पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक अहम निर्णय लिया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, पंजाब द्वारा जारी पत्र के अनुसार, अब राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए गाइडेंस और करियर काउंसलिंग हेतु एक विशेष पीरियड निर्धारित किया जाएगा।
शिक्षा विभाग के प्रवक्ता के अनुसार यह फैसला विद्यार्थियों को उनकी रुचि और प्रतिभा के अनुसार सही करियर चुनने और योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करने में सहायता करेगा। साथ ही, यह किशोरावस्था में उत्पन्न होने वाली भावनात्मक चुनौतियों, मानसिक तनाव और पारिवारिक समस्याओं को समझने और हल करने में भी मददगार साबित होगा।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रत्येक माह के चौथे सप्ताह में होने वाला "वेलकम लाइफ" पीरियड अब पूरी तरह गाइडेंस और काउंसलिंग के लिए समर्पित रहेगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह पीरियड केवल स्कूल के करियर अध्यापक द्वारा ही संचालित किया जाए। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस पत्र में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (सेकंडरी) और स्कूल प्रमुखों को इस निर्देश को प्रभावी रूप से लागू करने के आदेश दिए गए हैं। इस कदम से विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लिए सही निर्णय लेने में काफी सहायता मिलेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here