अफीम, हैरोइन, शराब व दड़े-सट्टे वाले सहित 8 काबू

Edited By Sunita sarangal,Updated: 23 Dec, 2020 11:56 AM

8 arrested including opium heroin alcohol

मोगा पुलिस ने लाखों रूपए मुल्य की अफीम, हैरोइन, शराब तथा दड़े-सट्टे वालों सहित 8 व्यक्तियों को काबू किया।

मोगा(आजाद): मोगा पुलिस ने लाखों रूपए मुल्य की अफीम, हैरोइन, शराब तथा दड़े-सट्टे वालों सहित 8 व्यक्तियों को काबू किया। इस संबंध में सी.आई.ए. स्टाफ धर्मकोट के प्रभारी इंस्पैक्टर किकर सिंह ने बताया कि जब सहायक थानेदार चरनजीत सिंह कोट ईसे खां के पास जा रहे थे तो गुप्त सूचना के आधार पर सरदूल सिंह, सन्नी, गुरप्रीत सिंह उर्फ काला सभी निवासी गांव गोलेवाला (फरीदकोट) को काबू करके डेढ़ किलो अफीम बरामद की, जिसकी कीमत सवा 2 लाख रूपए के लगभग बताई जा रही है। कथित आरोपियों के खिलाफ थाना कोट ईसे खां में मामला दर्ज कर लिया गया है। सी.आई.ए. प्रभारी ने बताया कि पूछताछ समय कथित तस्करों ने बताया कि उक्त अफीम वह जीरा निवासी एक व्यक्ति से लेकर आए हैं।

इसी तरह थाना सदर के सहायक थानेदार कुलविन्द्र सिंह ने गश्त के दौरान कुलबीर सिंह निवासी गांव कालियां वाला से 6 ग्राम हैरोइन बरामद की। थाना फतेहगढ पंजतूर के हवलदार मनजिन्द्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मलकीत सिंह निवासी गांव दौलेवाला मायर से सवा 9 बोतलें अवैध शराब बरामद की। इसी तरह एंटी नार्कोटिक ड्रग सैल मोगा के सहायक थानेदार हरविन्द्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नानक सिंह निवासी गांव शेरपुर तायबां से 50 बोतलें अबैध शराब बरामद की, जबकि हवलदार कृष्ण गोपाल ने कशमीर कौर से 9 बोतलें अवैध शराब बरामद की। 

सभी कथित आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। इसी तरह थाना बाघापुराना के हवलदार हरजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर दड़े-सट्टे का धंधा करते जसवंत सिंह उर्फ काला निवासी बाघापुराना को काबू करके 220 रूपए बरामद किए। कथित आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!