शहर में नगर निगम का बड़ा Action, अवैध रूप से बने 7 शोरूमों को किया सील

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Apr, 2025 05:08 PM

7 illegally constructed showrooms were sealed in bathinda

नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की तरफ से अवैध बिल्डिंगों के खिलाफ शुरू किए अभियान के दूसरे दिन भी शहर की बठिंडा-मानसा रिंग रोड पर बने 7 शोरूमों को सील किया गया है। निगम ने इन शोरूमों को दूसरी बार सील किया है।

बठिंडा (विजय): नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की तरफ से अवैध बिल्डिंगों के खिलाफ शुरू किए अभियान के दूसरे दिन भी शहर की बठिंडा-मानसा रिंग रोड पर बने 7 शोरूमों को सील किया गया है। निगम ने इन शोरूमों को दूसरी बार सील किया है। इससे पहले करीब छह माह पहले भी डीसी के आदेशें पर निगम ने सील किया था, जबकि इन शोरूमों को तोड़ने के आदेश भी जारी किए थे, लेकिन शोरूम मालिक द्वारा निगम की तरफ से जारी शोरूम को तोड़ने के नोटिसों के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा और नोटिस पर स्टे हासिल कर लिया। जिसके बाद शोरूम मालिक ने अपने स्तर पर निगम की सील को तोड़कर शोरूम को किराये पर दे दिया। जिसके बाद निगम ने शोरूम मालिक पर सरकारी सील तोड़ने के आरोप में एसएसपी बठिंडा को एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र भी लिखा गया था, लेकिन राजनीति दखलअंदाजी के चलते एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी। अवैध तरीके से बने इन शोरूमों की निगम के पास आ रही लगातार शिकायतों के बाद निगम ने वीरवार को दोबारा सभी शोरूम को सील कर दिया है। 

निगम अधिकारियों का कहना है कि कोर्ट से शोरूमों को ना तोड़ने के आदेशों पर स्टे आर्डर है, न कि सील खोलने पर है, इसलिए निगम ने दोबारा से इन्हें सील किया है, चूंकि यह शोरूम आर्मी के एमशिन डिपो एरिया में आते हैं। गौरतलब है कि वीरवार को निगम की बिल्डिंग ब्रांच की तरफ से जिन 7 शोरूम को सील किया गया है। इन शोरूमों के निर्माण को लेकर शुरू से ही विवाद रहा है। वहीं दूसरी तरफ शहर के कमल सिनेमा रोड नजदीक बंद फाटक के पास भी नियमों के विपरीत बने एक होटल को बार-बार सील करने और उसे बार-बार खोलने का चर्चा का विषय बना हुआ है। निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने पहले 22 जनवरी 2025 को सील कर दिया, जिसके बाद होटल मालिक ने निगम को एफडिवेट दिया किया कि वह नक्शे के अनुसार काम करेगा, जिसके बाद निगम बीती 10 फरवरी को सील खोल दी गई। इसके बाद होटल मालिक ने निगम पर केस कर दिया और निगम ने उसे दोबारा 20 फरवरी को सील कर दिया लेकिन बीती 2 अप्रैल को दोबारा से होटल की सील खोल दी गई।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!