Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Jan, 2025 09:32 PM
पंजाब में रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।
पंजाब डैस्क : पंजाब में रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रेलवे विभाग ने जम्मू रेलवे स्टेशन पर चल रहे मुरम्मत कार्य के चलते पंजाब से गुजरने वाली लगभग 65 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि 19 ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया गया है, जिसके चलते खास कर वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को पठानकोट के बाद बस स्टैंड का रुख करना पड़ रहा है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों के दौरान जम्मू रेलवे स्टेशन पर मुरम्मत कार्य चल रहा है, जिसके चलते यात्रियों को पठानकोट रेलवे स्टेशन से जम्मू जाने के लिए बस के जरिए सफर करना पड़ रहा है, जोकि काफी खर्चीला साबित हो रहा है। वहीं अब रेलवे द्वारा 65 ट्रेनों को रद्द किए जाने के बाद रेल यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ने की संभावना है।
जिक्रयोग्य है कि वैष्णो देवी के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं और ज्यादातर श्रद्धालु रेल यात्रा के जरिए ही अपना सफर तय करना उचित समझते हैं। इस सबके बीच जम्मू स्टेशन पर चल रहे मुरम्मत के चलते रेल यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।