Edited By Kamini,Updated: 09 Mar, 2023 06:55 PM

खन्ना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर लवजीत कंग के 6 गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
पंजाब डेस्क: खन्ना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर लवजीत कंग के 6 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को इन गुर्गों के कब्जे से 11 पिस्टल 32 बोर, 3 जिंदा रौंद, 13 मैगजीन व 2 टू- व्हीलर बरामद हुए हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह अमेरिका में बैठे गैंगस्टर लवजीत कंग के सम्पर्क में हैं। लवजीत द्वारा बताए गए व्यक्ति को अगवा करके फिरौती मांगने की तैयारी कर रहे थे। आरोपियों ने पुलिस को ये भी बताया कि वह बड़ी वारदातें करके पैसा और नाम कमाना चाहते थे।
इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गत 26 फरवरी को दविंदर सिंह उर्फ बंटी और करनजोत सिंह उर्फ नोना को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से 4 पिस्टल 32 बोर बरामद हुए थे और इनके खिलाफ थाना सदर खन्ना में मामला दर्ज किया गया है। वहीं 27 फरवरी को कोहिनूर सिंह व हरप्रीत सिंह को एक पिस्टल 32 बोर, 1 मैगजीन, 1 जिंदा कारतूस सहित काबू किया था। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने 4 मार्च को कमलजीत सिंह उर्फ कौम को 4 पिस्टल 32 बोर, 6 मैगजीन और 7 मार्च को बलकरण सिंह को 2 देसी कट्टे 315 बोर बरामद किए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here