अमृतसर मोबाइल विंग ने किए 55 लाख के सोने के जेवरात जब्त

Edited By Vaneet,Updated: 27 Jul, 2019 08:22 PM

55 lakh rupees gold recovered at amritsar railway station

अमृतसर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने चेकिंग दौरान 55 लाख रूपए का सोना बरामद किया है। ....

अमृतसर (इंद्रजीत)- एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के मोबाइल विंग ने रेलवे स्टेशन पर अमृतसर से अलीगढ़ जाने वाले 55 लाख के जेवरात जब्त किए हैं। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात्रि 10 बजे के करीब दो व्यक्ति अमृतसर से उत्तर प्रदेश की ओर जेवरात ले जाने के लिए अमृतसर के रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने अलीगढ़ की ट्रेन पकडऩी थी कि रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार से गुजरते हुए स्केनर ने उनके बैगों के सिग्नल दे दिए। इस पर जी.आर.पी के जवानों ने उन दोनों जवानों को रोक लिया। इसके बाद अमृतसर रेलवे स्टेशन पर तैनात ई.टी.ओ सुशील कुमार, इंस्पेक्टर राजीव मरवाहा वहां पर पहुंच गए जहां पर जी.आर.पी के जवानों ने उन्हें मोबाइल विंग के अधिकारियों के हवाले कर दिया। इस संबंध में मोबाइल विंग अधिकारियों का कहना है कि बरामद किए गए माल के दस्तावेज जांच के उपरांत ही फैसला हो सकता है। 
        
इस संबंध में पता चला है कि सोने के जेवरात के बिल नहीं दिए जाते और यह माल चालान पर भुगत जाता है। अंकित स्थान पर पहुंचने के उपरांत जितना माल बिक जाए उसका बिल कट जाता है और बाकी का माल वापस आ जाता है। इसमें एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के लिए मुश्किल यह आ जाती है व उन्हें यह निर्णय करना मुश्किल हो जाता है कि इस पर कितनी पैनल्टी लगनी है अथवा नहीं। क्योंकि चालान पर जाने के उपरांत जब माल बाहर के प्रदेशों में बिक जाता है तो उस पर विभाग के पास बिके हुए माल का कोई प्रमाण नहीं होता और यह सब कुछ भेजने वाले की इच्छा पर निर्भर करता है कि वह किस प्रकार का हिसाब बना कर विभाग के सामने प्रस्तुत करता है बहरहाल अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों की जांच के उपरांत पूरे मामले पर गौर करने के उपरांत ही कोई कार्रवाई हो सकेगी। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!