अपने बेटी की हमउम्र की लड़की से किया दुष्कर्म, 40 साल का आरोपी फरार

Edited By Sunita sarangal,Updated: 25 Feb, 2020 08:26 AM

40 year old accused raped his daughter s same age girl

परशुराम नगर में एक व्यक्ति ने भांजे के जन्मदिन की डी.जे. पार्टी में बुलाई +1 की छात्रा से दुष्कर्म कर दिया।

जालंधर(वरुण): परशुराम नगर में एक व्यक्ति ने भांजे के जन्मदिन की डी.जे. पार्टी में बुलाई +1 की छात्रा से दुष्कर्म कर दिया। सूचना मिलते ही थाना नं-8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना नं-8 के प्रभारी सुखजीत सिंह ने बताया कि परशुराम नगर में रहने वाले राजेश कुमार नाम के श्रमिक ने अपनी बहन के बेटे के जन्मदिन पर बहन के घर में डी.जे. पार्टी रखी थी। पार्टी में राजेश ने अपने घर के पास रहते एक प्रवासी परिवार सहित कई लोगों को बुलाया था। आरोप है कि शाम के करीब 7 बजे जब डी.जे. चल रहा था तो आरोपी राजेश प्रवासी परिवार की 17 साल की युवती को जबरदस्ती कमरे में खींच कर ले गया और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। 

काफी समय बाद भी जब युवती परिजनों के पास नहीं आई तो युवती की मां उसे ढूंढते हुए उसी कमरे में पहुंच गई। वहां पर दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखकर महिला ने शोर मचा दिया। राजेश मौके से फरार हो गया, जबकि लड़की ने अपने परिवार को सारी आपबीती सुनाई। सूचना मिलते ही थाना नं-8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बयान दर्ज कर राजेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना नं-8 के प्रभारी सुखजीत सिंह का कहना है कि पीड़िता का मैडीकल करवाया जा रहा है। फरार राजेश कुमार को पकडऩे के लिए पुलिस रेड कर रही है। बता दें कि राजेश कुमार (40) शादीशुदा है जिसके 3 बच्चे हैं, जबकि पीड़ित युवती से एक साल बड़ी उसके खुद की बेटी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!