3 युवकों ने लड़की से किया दुष्कर्म का प्रयास, पिता के ललकारने पर पार्क में छोड़ कर भागे

Edited By Vaneet,Updated: 17 Mar, 2020 03:48 PM

3 youths tried to rape the girl

गत रात पुराना मोगा निवासी एक 13 वर्षीय लड़की को कुछ ही दूरी पर रहती अपनी मौसी के घर से बर्तन लेने गई थी ....

मोगा(संजीव)- गत रात पुराना मोगा निवासी एक 13 वर्षीय लड़की को कुछ ही दूरी पर रहती अपनी मौसी के घर से बर्तन लेने गई थी तभी 3 युवकों ने उसे रास्ते में पकड़कर दुष्कर्म करने की कोशिश की। मौके पर लड़की द्वारा शोर मचाने पर एक युवक ने उसका मुंह बंद कर खींचकर नजदीक एक पार्क की तरफ ले जाने लगे जब लड़की काफी देर होने पर घर नहीं आई तो लड़की का पिता उसे ढूंढने पार्क में गया तो देखने पर पिता ने उन तीनों युवकों को ललकारा। 

जिस पर तीनों युवकों ने लड़की व उसके पिता को तेजधार हथियार से मारपीट कर मौके से फरार हो गए। मौके पर उक्त बाप-बेटी को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां घायल लड़की व उसके पिता ने बताया कि तीनों युवक मोगा के ही रहने वाले हैं तथा काफी दिनों से ज्योति के पीछे पड़े हुए थे। क्योंकि उनके साथ हमारी पुरानी रंजिश भी चल रही है। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचित कर दिया है।

Related Story

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!