Edited By Vatika,Updated: 21 May, 2021 06:34 PM

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब और मोगा जिलों में ब्लैक फंगस के तीन मामले सामने आये हैं।
श्री मुक्तसर साहिब/मोगा: पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब और मोगा जिलों में ब्लैक फंगस के तीन मामले सामने आये हैं। श्री मुक्तसर साहिब के सिविल सर्जन के अनुसार गिद्दरबाहार में एक 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
जबकि दूसरे मरीज, भलाइयाना गांव से, को अस्पताल में लाया गया था पर डॉक्टरों ने उनकी हालत देखते हुए परिजनों को घर ले जाने को कहा। उनकी आंखों की रौशनी जा चुकी है। उधर, मोगा के कोट-इसेे-खान में भी ब्लैक फंगस के एक मरीज की शिनाख्त हुई है। सिविल सर्जन अमनप्रीत कौर ने बताया कि 62 वर्षीय मरीज को केआईके अस्पताल ने पीजीआई रेफर किया।