नशा तस्करों पर चला पुलिस का डंडा, चूरा-पोस्त व अवैध शराब सहित 3 गिरफ्तार

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Jul, 2023 05:21 PM

3 arrested including poppy husk and illegal liquor

मोगा पुलिस द्वारा चूरा-पोस्त तस्करों तथा शराब का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को उस समय सफलता मिली, जब पुलिस ने चूरा-पोस्त तथा शराब बरामद कर 3 व्यक्तियों को काबू किया, जबकि एक तस्कर पुलिस के काबू नहीं आ पाया।

मोगा (आजाद): मोगा पुलिस द्वारा चूरा-पोस्त तस्करों तथा शराब का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को उस समय सफलता मिली, जब पुलिस ने चूरा-पोस्त तथा शराब बरामद कर 3 व्यक्तियों को काबू किया, जबकि एक तस्कर पुलिस के काबू नहीं आ पाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना कोटइसे खां के अंतर्गत पड़ती पुलिस चौकी दौलेवाला के प्रभारी थानेदार भलविन्द्र सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त कर रहे थे, तो गुप्त सूचना के आधार पर तेजा सिंह उर्फ मंदर निवासी गांव दौलेवाला के घर छापामारी करके 24 किलो चूरा-पोस्त बरामद किया गया। जबकि कथित तस्कर भागने में सफल हो गया। जिसके खिलाफ थाना कोटइसे खां में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कथित तस्कर की तलाश कर रही है।

इसी तरह थाना सिटी साऊथ के प्रभारी अमनदीप कंबोज ने बताया कि जब सहायक थानेदार तरसेम सिंह तथा सहायक थानेदार जरनैल सिंह पुलिस पार्टी सहित बुक्कनवाला रोड मोगा पर जा रहे थे, तो गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल सवार कुलविन्द्र सिंह निवासी प्रताप नगर जगराओं तथा जसप्रीत सिंह निवासी गांव तलवंडी मल्लियां को रोका और तलाशी लेने पर उनके पास से 15 किलो चूरा पोस्त बरामद किया गया। दोनों कथित तस्करों के खिलाफ थाना सिटी साऊथ में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कथित तस्करों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

इसी तरह थाना सिटी मोगा के हवलदार मनजिन्द्र सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त कर रहे थे, तो गुप्त सूचना के आधार पर जगतार सिंह उर्फ रमन निवासी पहाड़ा सिंह चौक मोगा को काबू करके 21 बोतल शराब मार्का पावर स्टार विस्की सेल फाॅर चंडीगढ़ बरामद की। कथित आरापी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!