बिना लाइसेंस के चला रहे थे इमीग्रेशन ऑफिस, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

Edited By Kalash,Updated: 18 May, 2024 12:48 PM

3 arrested for running immigration office without license

मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि आरोपी बिना लाइसेंस के ट्रैवल/कंसल्टेंसी/टिकटिंग एजेंसी सनी एन्क्लेव के पास बिग बाजार जीरकपुर में वीजा कंसल्टेंसी कार्यालय स्थापित करके काम कर रहे हैं।

मोहाली (परदीप): श्री संदीप गर्ग, आईपीएस, सीनियर पुलिस कप्तान जिला एस.ए.एस. नगर द्वारा असामाजिक तत्त्वों को काबू करने के लिए जारी दिशा-निर्देशों के तहत मनप्रीत सिंह, पी.पी.एस. पुलिस कप्तान (ग्रामीण) और सिमरनजीत सिंह पी.पी.एस. उप पुलिस कप्तान सब डिवीजन जीरकपुर की देखरेख में थानेदार कुलदीप सिंह सहित पुलिस पार्टी के पटियाला चौक जीरकपुर में मौजूद थे। इस दौरान मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि आरोपी बिना लाइसेंस के ट्रैवल/कंसल्टेंसी/टिकटिंग एजेंसी सनी एन्क्लेव के पास बिग बाजार जीरकपुर में वीजा कंसल्टेंसी कार्यालय स्थापित करके काम कर रहे हैं। उनके पास से काफी मात्रा में पासपोर्ट/वीजे बरामद हो सकते है। आरोपियों के खिलाफ मु.नं. 181 दिनांक 16.5.2024 अ/ध 420, 120 बी हि.दं 24 इमीग्रेशन एक्ट थाने में दर्ज कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को आज माननीय अदालत डेराबसी में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है, उनसे और गहन पूछताछ की जाएगी, इस दौरान और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

PunjabKesari

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण:

1) गुरप्रीत सिंह पुत्र हरदेव सिंह
2) परमिंदर सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी # 65 नियर सनी एन्क्लेव नजदीक बिग बाजार जीरकपुर पुलिस स्टेशन जीरकपुर जिला एस.ए.एस. नगर।
3) विजय पुत्र बलबीर सिंह निवासी #79 वार्ड नंबर 14 पुरानी सरहिंद मंडी फतेहगढ़ साहिब थाना गोबिंदगढ़ जिला फतेहगढ़ साहिब।

बरामदगी

1) 2 करोड़ 96 लाख रुपये नकद (भारतीय मुद्रा नोट)
2) 1 लैपटॉप, 2 पासपोर्ट कॉपी स्कैन

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!