Edited By Urmila,Updated: 18 May, 2024 06:34 PM

खन्ना पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं नशा तस्करों के खिलाफ एस.एस.पी. अमनीत कौंडल के नेतृत्व में विशेष मुहिम शुरू की गई है।
खन्ना (कमल, सुखविंदर कौर) : खन्ना पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं नशा तस्करों के खिलाफ एस.एस.पी. अमनीत कौंडल के नेतृत्व में विशेष मुहिम शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत सफलता हासिल करते पुलिस ने 3 किलो अफीम, 1 लाख रुपए ड्रग्स मनी सहित 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंधी प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान डी.एस.पी. हरजिंदर सिंह गिल ने बताया कि सिटी 2 के एस.एच.ओ. गुरमीत सिंह सहित पुलिस पार्टी अमलोह चौक मिलिट्री ग्राऊंड के सामने उपस्थित थे तो सर्विस रोड पर मंडी गोबिंदगढ़ साइड से एक कार मार्का आई-20 नंबर डीएल-10सीए-8029 आती दिखाई दी तो शक की आधार पर गाड़ी को रोककर तलाशी अमल में लाई गई।
चैकिंग दौरान आरोपियों सुधीर कुमार पुत्र रमेश चंद शर्मा निवासी नौंवा ब्रह्म नाम थाना अलीगंज जिला बरेली, सौरव पुत्र नरेश निवासी बलोरी गाओ थाना आमला जिला बरेली, रोशन लाल पुत्र मुलखराज निवासी गांव दाउमाजारा, थाना पायल, जिला लुधियाना और मनप्रीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी पीरखाना रोड रविदास मंदिर की बैकसाइड नजदीक सरकारी स्कूल खन्ना, जिला लुधियाना के कब्जे की उक्त गाड़ी के डैशबोर्ड में से 3 किलो अफीम सहित 1 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here