Edited By Vatika,Updated: 19 Jan, 2023 09:18 AM

20 बकरियों की मौत हो गई जबकि करीब 40 बकरियां बेहोश हो गईं।
गोनियाना (गोरा लाल): स्थानीय रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर दोपहर ट्रेन के डिब्बे से गिरे जहरीले चावल खाने से 20 बकरियों की मौत हो गई जबकि करीब 40 बकरियां बेहोश हो गईं। हमेशा की तरह एक चरवाहा सेवक सिंह अपने पड़ोसियों गुरजंट सिंह और रणजीत सिंह निवासी नेहियांवाला की 60 से अधिक बकरियों को रेलवे प्लेटफॉर्म पर ले आया।मालगाड़ी में अनाज भरते समय मजदूरों ने मालगाड़ी के कंटेनरों और कचरे को साफ किया।
इसे रेलवे प्लेटफॉर्म पर ही जला दिया गया था। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि कचरे में फैंके गए चावल पर रेलवे प्रबंधन ने जहरीले दिखने वाले कीटनाशक का छिड़काव कर दिया था। उस समय बकरियों के झुंड ने जहरीले चावल खा लिए, जिससे सभी बकरियां बेहोश हो गईं और 20 बकरियां तुरंत मर गईं। मृत बकरियों के मालिकों ने बताया कि उनका 7 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।